चंद घंटों में दुनिया देख हो गई रुखसत नाली में मिला नवजात बालिका का शव

सेंधवा / शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। टैगोर बैड़ी क्षेत्र स्थित गली में बनी नाली में नजवात बालिका का शव मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है। शव मिलने के 7 से 8 घंंटे पहले नवजात का जन्म होने की बात सामने आई है। नवजात को जीवित फेंका या मृत, ये विसरा जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। टैगोर बैड़ी निवासी सईद अहमद कुरैशी को सुबह 11.30 बजे नाली में नवजात का शव दिखा। उन्होंने पार्षद शकील चंदीजा को बताया। नाली पर रखी फर्शी हटाई तो नवजात का शव पड़ा था। गर्भ नाल भी काटी नहीं थी। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एसडीओपी तरुणेंद्रसिंह बघेल, एसआई रंजना गोखले और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

सुबह 3 बजे पैदा होने का अनुमान
अस्पताल में दोपहर 3 बजे पीएम किया गया। शॉर्ट पीएम में पता चला है नवजात साढ़े 8 माह में पैदा हुई है। जन्म सोमवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच घर पर ही हुआ होगा। संभवत: उसे जीवित नाली में फेंका होगा। श्वांस नली में पानी चले जाने से मौत हुई। विसरा जांच के लिए भेजेंगे। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।


अज्ञात आरोपी पर दर्ज किया केस


टैगोर बैड़ी क्षेत्र में अज्ञात नवजात बच्ची का शव मिला। उसका पीएम कराया। डीएनए टेस्ट के लिए जांघ की हड्डी सुरक्षित रखी है। अज्ञात व्यक्ति पर धारा 318 में केस दर्ज किया। शाम तक बच्ची को फेंकने वाले व्यक्ति का पता नहीं लगा। नवजात को जीवित फेंका या मृत। विसरा रिपोर्ट में स्पष्ट होगा।


रंजना गोखले, एसआई शहर थाना सेंधवा


Popular posts
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
कोरोना काल में सेवा / नवजात को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, बाइक पर लेकर दूसरे हॉस्पिटल के एनआईसीयू तक पहुंचा डॉक्टर
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image