12 हजार 394 परीक्षार्थियों में से 616 अनुपस्थित रहे

अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अशोकनगर जिले के 43 केंद्रों पर आयोजित की गयी। इन परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार 394 परीक्षार्थियो को शामिल होना था जिसमें से 11 हजार 778 परीक्षार्थी शामिल हुए। 616 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल की गयी। मोबाइल से लेकर पर्स और जेबों की तलाशी ली गई। कन्या हासे स्कूल के बाहर आने जाने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गयी।


3 मार्च से हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई है। एक दिन पहले हायर सेकंडरी परीक्षा आयोजित हुई थी। मंगलवार को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। संस्कृत विषय की परीक्षा होने के बाद परीक्षार्थी जब परीक्षा देने पहुंचे तब वह चिंतित देखे गए। परीक्षा देने के बाद उनके चेहरे पर खुशी के भाव देखे गए जिससे लग रहा था कि प्रश्नपत्र आसान आया है। जिसे वह करने में सफल हुए है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला शिक्षाधिकारी आदित्यनारायण मिश्रा, एडीपीसी अनिल खंतवाल सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों ने अनेक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।


 

जिला मुख्यालय पर सबसे अधिक परीक्षार्थी वर्धमान हायर सेकंडरी स्कूल पर 492 में से 469 उपस्थित रहे। जबकि कन्या हासे स्कूल के 487 में से 416 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिले में सबसे कम परीक्षार्थी शासकीय हाईस्कूल पठारी में 154 में से 146 और शिवपुरी पब्लिक स्कूल अशोकनगर में 124 में से 123 तथा हनुमान हायर सेकंडरी स्कूल में 210 में से 204 उपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों में शिवपुरी पब्लिक स्कूल में एक छात्र अनुपस्थित रहा। जबकि वर्धमान हायर सेकंडरी स्कूल में 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर कहीं कोई नकल का मामला नहीं पाया गया। 12 हजार 394 में से 616 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एडीपीसी अनिल खंतवाल का कहना है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर का अभाव नजर नहीं आया। छात्रों की शिकायत थी कि परीक्षा केंद्रों के बाहर ही पानी की व्यवस्था की जाना थी किन्तु केंद्र से दूर यह पानी की व्यवस्था की गई थी।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image