अशोकनगर । आगामी 5 मार्च को गुरूमत रूहानी मिशन की ओर से अशोकनगर से 2 किमी दूर पवारगढ़ के इशरप्रकाश वरियामसर गुरूद्वारे पर एक सत्संग समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके प्रमुख संचालक संत बाबा गुरूदीप सिंह के सानिध्य में यह समागम का कार्यक्रम होगा। जिसमें उनके द्वारा सिख धर्म के मूल तत्वों पर प्रकाश डाला जाएगा।
इस आयोजन को लेकर बाबा गुरदीप सिंह 4 मार्च को अशोकनगर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर ट्रस्ट कमेटी द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। ट्रस्ट कमेटी के सचिव दयासिंह संधू ने बताया कि बाबा गुरदीप सिंह अशोक नगर क्षेत्र में लगभग 25 वर्ष पूर्व से सिख धर्म के प्रचार प्रसार के लिए गुरमत रूहानी धर्म प्रचार मिशन की स्थापना कर यहां एक भव्य गुरद्वारे का निर्माण कराया गया है। उनके द्वारा जो भी कुरीतियां चल रहीं थी उनसे मुक्ति दिलाई गई है और नशा, मासाहार का सेवन करने वाले लोगों को भी गुरूवाणी के संदेश के माध्यम से नई दिशा दी गई है। हजारों लोग अमृतपान कर नशामुक्ति की दिशा में अग्रसर हुए है। यहां का गुरूद्वारा अत्यंत दर्शनीय है। बड़ी संख्या में श्रद्घालु इस स्थान पर पहुंचते हैं। यह सिख धर्म के प्रचार का प्रमुख केंद्र है। बाबा गुरदीप सिंह का आगमन एक वर्ष पश्चात हो रहा है जिसे लेकर उनके अनुयायियों में व्यापक उत्साह है। इस दौरान उन्होंने सिख संगत के साथ-साथ सभी धर्मप्रेमियों से 5 मार्च को होने वाले सत्संग समागम में भाग लेने की अपील की है।