अशोकनगर । जिले के चंदेरी थाने के अंतर्गत चंदेरी बस स्टेंड से ईसागढ़ जा रही रामेतीबाई पति देशराज लोधी उम्र 29 साल निवासी नयाखेडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह बस से आ रही थी तब उसने बैग में सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी 30 हजार 600 रुपये रख लिए थे। तभी बस में रवि कुमार पिता लाखन सिंह, ऋ षि कुमार ने उसके बैग से जेवर व नगदी चुरा लिये। यह घटना चंदेरी से ईसागढ़ के बीच होना बताई गई है। चंदेरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।