अशोकनगर । जिले के देहात थाने की पुलिस ने रात्रि में गश्त के दौरान पिपरई-कबीरा सड़क मार्ग पर इमराती लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जाते हुए रात 1ः30 बजे जब्त किया। ट्रैक्टर चालक सुनील पिता कुंवरसिंह विश्वकर्मा से जब पूछताछ की गई तो वह पुलिस को ठीक तरह से नहीं बता पाया। जिसके बाद पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ लकड़ी को अपने साथ देहात थाने ले आयी। जहां आरोपित के विरुद्घ वन अधिनियम का मामला दर्ज किया है। पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली के मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अवैध इमारती लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस ने की जब्त