अशोकनगर। जिले के कचनार थाने के अंतर्गत ग्राम करैया निवासी रामवीर सिंह पिता दिमान सिंह रघुवंशी उम्र 55 वर्ष को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार करा रहे घायल ने बताया कि वह बाइक से अपने एक साथी के साथ कुंदोरा गांव एक फलदान कार्यक्रम में एक रिश्तेदारों के यहां गया था। जब वापिस घर आ रहा था तभी मेरी बाइक शाढ़ौरा के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे मुझे चोटे आयीं है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
बाइक सवार घायल, भर्ती कराया
• ARUN SINGH CHOUHAN