अथाईखेड़ा । गुरूवार को बेलई से करीला पहुंच मार्ग करीब एक घण्टे तक अवरूद्ध रहा। इस मार्ग को अवरूद्ध करने के लिए मूढ रा खाना गांव के रहवासी सड़क मार्ग पर एकत्रित हो गए, और सड़क निर्माण करा रही कंपनी का विरोध करने लगे। मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों से मार्ग से हटने की समझाइश दी, मगर ग्रामीणों ने बेलई करीला सड़क मार्ग निर्माण कार्य से होने वाली परेशानियों को दूर कराने की मांग करते हुए बताया कि जब से इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से लोगों को श्मशान घाट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
इस दौरान उन्होंने कहाकि स्कूली बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए भी परेशान होना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले यह सड़क मार्ग डामरीकृत था, और किसी भी तरह की कोई परेशानी गाँववालों को नहीं होता थी, लेकिन अब बेलई से करीला तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे सड़क की ऊंचाई बढ गई है। इस सड़क की ऊंचाई बढ़ने के कारण सड़क मार्ग के इस किनारे से उस किनारे तक पहुंचने में परेशान होना पड़ रहा है। इस परेशानी को देखते हुए हम सभी गांव के रहवासियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य करा रही कम्पनी के जिम्मेदारों को अवगत कराया गया, तो उन्होंने ऐसे स्थानों को सुविधायुक्त बनाए जाने का भरोसा दिया था। पर कंपनी द्वारा केवल मुरम बिछा दी गई है, जिससे दुपहिया वाहन आदि फिसल रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद थाना बहादुरपुर की एस आई नीतू अहिरवार द्वारा निर्माण एजेंसी के लोगों और ग्रामीणों से चर्चा करके समाधान कराने का प्रयास किया गया। ग्रामीण पुलिस की समझाइश को मानते हुए सड़क मार्ग से पीछे हटे तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका, हालांकि इस मार्ग हर माह की पूर्णिमा और विशेष मेला पर ही भीड़भाड़ रहती है, शेष दिन कम ही वाहन गुजरते हैं।