बहादुरपुर । कस्बे के बीचोंबीच से निकले सडक मार्ग का प्रांतीय राजमार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन होने के बाद भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। दिन भर में सैकड़ों भारी वाहन तेज गति से निकलते हैं। जबकि सड़क के किनारे ही कई स्कूल संचालित हैं। वाहनों के तेज गति में निकलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वाहनों की आवाजाही बढ़ने के बाद से यहां बायपास की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। राष्ट्रीय राजमार्ग की लोक निर्माण इकाई के अनुसार इस सडक के चौडीकरण के लिए बजट स्वीकृत होना है।
इकाई के ईई ज्ञानवर्धन मिश्र ने बताया अगले दो महीने में सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सड़क की डीपीआर में बहादुरपुर कस्बे में तीन किलोमीटर का बायपास भी प्रस्तावित है। यदि बायपास बनता है तो बार बार लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी साथ ही सघन बस्ती में टूटफूट भी नहीं होगी।
स्कूल के आगे बनाएं स्पीड ब्रेकर, संकेतक लगाएं
वर्तमान में इस मार्ग पर तेज गति से वाहन दौड रहे हैं। नागरिकों ने मांग की है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पहले और मोला नदी के पुल की एप्रोच रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए ताकि वाहनों की गति पर अंकुश लगाया जा सके। सांकेतक लगाकर भी वाहन चालकों को गति धीमी रखने की हिदायत दी जाए। इसके अलावा नया बाजार बस्ती में सीमेंट व अनाज के गोदाम बने हुए हैं। इन गोदामों पर आने वाले वाहनों से भी जाम की स्थिति बनती है। कुछ गोदाम तो घनी बसाहट के बीच हैं। जहां कोई वाहन खडा हो जाये तो रास्ते बंद हो जाते हैं। ऐसे में नागरिकों की मांग है कि इन गोदामों को प्रतिबंधित कर बस्ती के बाहर बनवाया जाना चाहिए।