पिपरई । गुरूवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंगलवार को मनाई जाने वाले होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान एवं तहसीलदार इकबाल खान ने सभी लोगों को मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारे के साथ होली के त्यौहार को मनाने की बात कही। साथ में यह समझाइश भी दी गई की त्यौहार पर कुछ ऐसा न करे जिससे कि अन्य दूसरे लोगों को परेशानी हो। किसी पर जबरदस्ती रंग न डाले जहां तक बन सके। सूखे रंगो की होली खेले। सूखी होली से सिंथेटिक रंगों के दुष्परिणाम से बचा जा सकता है। इस दौरान तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने सभी लोगों से सुझाव भी मांगे, इस दौरान बडी संख्या में थाना परिसर में गणमान्य नागरिक व राजनीतिक दलों से जुडे हुए लोग उपस्थित हुए।
भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं होली का त्योहार