अशोकनगर। बीना से गुना की ओर जाने वाली बीना गुना पैसेन्जर ट्रेन अशोकनगर रेलवे स्टेशन से जब रवाना हो रही थी तभी ट्रेन में गार्ड के डिब्बे से पहले दो डिब्बे आगे जब एक रेल यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो वह ट्रेन के डिब्बे से घिसटते हुए नीचे आ गया। इस दौरान वह प्लेटफार्म से सट गया। जिसके कारण उसकी दोनों जांघों में कट जैसे निशान लग गये है। जिसके बाद घायल अशोक पिता मथराप्रसाद नामदेव उम्र 42 वर्ष निवासी एनएफएल विजयपुर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जीआरपी के थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि उसकी अशोकनगर में ससुराल है। वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। वह अपनी पत्नी के साथ वापस लौट रहा था तभी यह घटना हुई। उसे मधुमेह की शिकायत है जिसके कारण उसे उपचार के लिए बाहर भेजा जा रहा है।
चलती ट्रेन से गिरा युवक , बाल-बाल बचा
• ARUN SINGH CHOUHAN