केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से किया, कलेक्टर भी आयोजन का हिस्सा बनीं
अशोकनगर । देशभर से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के लिए होने वाले नवाचारों में जो 25 सर्वश्रेष्ठ नवाचारों की कहानियां चयनित की गयीं थी उसमें मध्यप्रदेश से अशोकनगर और कटनी जिले से बेटियों को लेकर किए गए नवाचार को शामिल किया गया था। इन नवाचारों का एक कहानी संग्रह तैयार किया गया है जिसका विमोचन भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से देश की राजधानी दिल्ली में किया। इस आयोजन का हिस्सा अशोकनगर की कलेक्टर डा मंजू शर्मा भी बनी। यह अशोकनगर के लिए किसी बडी उपलब्धि से कम नहीं है।
विमोचन समारोह की इस मंच से कलेक्टर डा मंजू शर्मा ने शुचिता अभियान के क्रियान्वयन के बारे में अपने विचार रखे और उनके द्वारा किए गए नवाचार से अवगत कराया। जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के माध्यम से बच्चियों को 5-एस के संबंध में किस तरह समझाईश दी जा रही है जिसमें 5एस में स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता, स्वाभिमान और स्वालंबन शामिल है। जिसे शुचिता का नाम दिया गया है। उन्होने बताया कि शासकीय कन्या शालाओं एवं छात्रावासों में राज्यं ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व सहायता समूहों के माध्यम से सेनेटरी नेपकिन की सप्लाई कराई जा रही है। जिससे स्व सहायता समूह सशक्त एवं आर्थिक रूप से सुदृढ की दिशा में अग्रसर हो रहे है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शासकीय कन्या विद्यालयों एवं छात्रावासों में वेंडिग मशीन एवं इंशीनेटर की स्थापना की जाकर कन्या विद्यालयों में पिंक टॉयलेट की व्यवस्था की जा रही है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर में उच्च गुणवत्ता के पिंक टॉयलेट एवं चेंजिग रूम का निर्माण कराया जा चुका है।
केन्धीय महिला-बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने प्राप्त सुझाव के संबंध में कहा कि इस अभियान को गति देने के लिए शुचिता अभियान को जन औषधि केन्धों से जोडा जायेगा। साथ ही प्लान बनाकर अन्य विभागों की योजनाओं से भी इसे जोडेगें। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर डा मंजू शर्मा उन 25 सर्वश्रेष्ठ कहानी तैयार करने वाले लोगों के साथ मंच पर नजर आयीं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के साथ मंच से विमोचन समारोह के पूर्व उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने इन कहानियों के संग्रह का विमोचन किया। मध्यप्रदेश से अशोकनगर और कटनी जिले को शामिल किया गया था। अशोकनगर जैसे छोटे से जिले में इस तरह का नवाचार कलेक्टर के द्वारा किया गया जो बेटियों के उत्थान, विकास और उनकी शुचिता को लेकर देश की कहानियों का हिस्सा बन गया है। जो आगामी दिनों में केन्द्रीय मंत्रालय के प्रयासों से देशभर का हिस्सा बनेगा और उसका श्रेय जिले की कलेक्टर डा मंजू शर्मा को जाता है जिन्होंने लीक से हटकर इस नवाचार की तैयारी की और अशोकनगर जिले को देश में शिखर पर पहुचाया।