अशोकनगर । भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नईदिल्ली द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर किए गए नवाचार को लेकर देशभर की 25 बेस्ट कहानियों में अशोकनगर को शामिल किया गया है जिसे लेकर इन नवाचारों को एक पुस्तिका में समाहित किया जा रहा है जिसका विमोचन 5 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग की केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए अशोकनगर की कलेक्टर डा मंजू शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। मध्यप्रदेश के कटनी जिले को भी इस नवाचार के लिए शामिल किया गया है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जारी प्रशंसा पत्र में कहा गया है कि जिले में इस नवाचार से बेटी के जन्म को प्रोत्साहित करने और बेटियों के भविष्य के लिए शुचिता का नवाचार अत्यंत उपयोगी है। देशभर से 25 जिलों के नवाचारों को संगृहित कर इन्हें पुस्तिका का आकार दिया गया है। जिसमें अशोकनगर जिले में स्कूली छात्राओं में स्वास्थ्य संबंधी संकोच को समाप्त करने के लिए नवाचार स्वरूप शुचिता अभियान चलाया गया। जो बेटियों के बारे में बदलाव देखने को मिला है। विमोचन समारोह में सफलता की इन कहानियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और पैनल डिस्कशन भी होंगे। इस अभियान में छात्राओं को 5- एस (स्वास्थ्य, स्व-रक्षा, स्वच्छता, स्वाभिमान और स्वावलंबन) के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है। अभियान का मूल उद्देश्य स्कूली छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति सजग बनाना और माहवारी प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी देना और अच्छी गुणवत्ता वाले सेनेटरी नेपकिन को उपलब्ध कराना है।
जिले में एक रूपये की दर पर सेनेटरी नेपकिन कराए जा रहे है उपलब्ध
अभियान में जिले के कन्या विद्यालयों और शिक्षा विभाग, आदिम-जाति कल्याण और पिछडा वर्ग के छात्रावासों तथा आँगनवाडी केन्धों के माध्यम से लगभग 8 हजार बालिकाओं को शामिल किया गया है। अभियान में छात्राओं को स्व-सहायता समूह के माध्यम से मात्र एक रूपये की दर पर सेनेटरी नेपकिन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे है। बालिका विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी जयंत वर्मा ने बताया कि नवाचार के तहत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रोत्साहन के लिए यह शुचिता अभियान चलाया जा रहा है।