ईओएल सर्वे में जनपद पंचायत अशोकनगर को मिला प्रथम स्थान

अशोकनगर । भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में ईज ऑफ लिविंग सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत मध्यप्रदेश में भी सर्वे हो रहा है। ईज ऑफ लिविंग सर्वे कार्य की समीक्षा करते हुए श्रीमति शिल्पा गुप्ता आयुक्त मनरेगा द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। वीडियों कान्फ्रेस में जनपद पंचायत-अशोकनगर द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए उल्लेख किया गया कि पूरे प्रदेश में ईज ऑफ लिविंग सर्वे कार्य को शत प्रतिशत पूरा करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया है। उन्होने प्रदेश के अन्य जनपद पंचायतों को भी जनपद पंचायत-अशोकनगर की तरह कार्य करने हेतु निर्देशित किया।


उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में कुल 313 जनपद पंचायतें हैं। जनपद पंचायत-अशोकनगर ने शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा 22 मार्च से बीस दिन पूर्व सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है। जनपद पंचायत-अशोकनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्य निर्धारित समय-सीमा से बीस दिन पूर्व पूरा हुआ। प्रदेश स्तर पर ईओएल सर्वे कार्य में जनपद पंचायत-अशोकनगर को प्रथम स्थान मिलने पर इसका श्रेय समस्त उपयंत्री, समस्त सहायक विकास विस्तार अधिकारी, समस्त पंचायत समन्वय अधिकारी, समस्त सचिव ग्राम पंचायत, समस्त ग्राम रोजगार सहायक, समस्त विकासखण्ड समन्वयक एनआरएलएमध्प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा डाटा इण्ट्री ऑपरेटर को देते हुए उल्लेख किया है कि उन्होने इतने कम समय में पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करके पूरे प्रदेश में जनपद पंचायत-अशोकनगर का नाम रोशन किया है।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image