अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में मारपीट की घटनाओं के दो मामले दर्ज किए गए है। ग्राम छापर निवासी नत्थू पिता पूरन आदिवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रेमा आदिवासी ने उसकी लाठी और डंडों से मारपीट की। इसी प्रकार ईसागढ़ थाने के ही अंतर्गत ग्राम पाकरोड निवासी विजय पिता कमलसिंह उम्र 35 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिवराज, रघुराज, बैजनाथ, हरवीर, धर्मवीर आदि ने उससे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।