अशोकनगर । अशोकनगर विदिशा बायपास रोड़ पर श्रीकृष्ण धर्मशाला के पास गुना की ओर से विदिशा की ओर जा रहे एक ट्राले को पुलिस ने जब्त किया है। 18 चक्के का लोडेड ट्राले का चालक उताबलेपन में वाहन चलाकर सड़क से निकल रहा था इस दौरान उसने गौवंश को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना देहात थाने की पुलिस को जब मिली तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्राले को जब्त किया है। मौके पर एकत्रित भीड़ को नियंत्रित किया गया तथा गोवंश को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया।
गाय को कुचलकर भाग रहे ट्राले को पुलिस ने किया जब्त