गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर से टकराई टवेरा हादसे में एक महिला की मौत, परिवार के पांच सदस्य घायल

छिंदवाड़ा । पारिवारिक कार्य से जबलपुर गए परिवार के सदस्य टवेरा वाहन में सवार होकर बुधवार की रात करीब 9 बजे लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही वाहन सिवनी रोड में प्रिंस ढाबे के सामने पहुंचा कि तभी सामने से आने वाले ट्रैक्टर चालक ने गलत साइड से आकर टवेरा वाहन को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के कारण टवेरा में सवार सभी लोगों को चोट आई। इस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी।


 

पुलिस के अनुसार शहर के स्टेट बैंक कालोनी निवासी लक्ष्मी बाई पति गया प्रसाद साहू (80) के परिजनों ने बताया कि परिवार के साथ जबलपुर गए थे। टवेरा वाहन से जबलपुर से वह बीती रात लौट रहे थे कि तभी रास्ते में सिवनी रोड पर प्रिंस ढाबे के सामने अचानक ही गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। टवेरा वाहन में सवार 6 लोगों को गंभीर चोट आई। इस बीच वाहन से सभी घायलों को नीचे उतारा गया। जिसके बाद नाजुक स्थिति में लक्ष्मी बाई सहित परिवार के सदस्य लीला पति अंतराम साहू (48), पारसा पिता दिन्नाू साहू (8), अशोक पिता अंतराम साहू (36), बसंती पति सुदामा साहू (50) और सीमा पति अशोक साहू (35) को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में चले इलाज के दौरान चिकित्सकों ने लक्ष्मी बाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image