अशोकनगर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.मंजू शर्मा द्वारा 02 मार्च से होने वाली हायर सेकंडरी, हाई स्कूल की परीक्षाओं को निर्विघ्न. रूप से संपन्न कराने एवं नकल प्रवृति को रोकने के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया है। प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर यह दल गठित किए गए है जो लगातार बोर्ड परीक्षाओं पर निगरानी करेंगे।
अनुभाग अशोकनगर के 15 केन्धों के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी अशोकनगर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोकनगर, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी अशोकनगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोकनगर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोकनगर, थाना प्रभारी अशोकनगर,कचनार, राजपुर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुभाग ईसागढ के 05 केंद्रों के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी ईसागढ, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईसागढ, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी ईसागढ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ईसागढ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी ईसागढ, थाना प्रभारी ईसागढ होंगे।
इसी प्रकार अनुभाग मुंगावली के 10 केंद्रों के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी मुंगावली, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगावली, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मुंगावली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगावली, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगावली, थाना प्रभारी मुंगावली, सेहराई, बहादुरपुर, मल्हारगढ होगें। इसी प्रकार अनुभाग चंदेरी के 06 केन्धों के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी चंदेरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंदेरी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी चंदेरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चंदेरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी चंदेरी, थाना प्रभारी चंदेरी होगें। इसी तरह के नईसराय के दो केंद्रों के लिए अनुविभाग स्तर पर गठित की गई टीम के अलावा थाना प्रभारी नईसराय होंगे तथा शाढौरा के तीन केंद्रों के लिए अनुविभाग स्तर पर गठित की गयी टीम के अलावा थाना प्रभारी शाढ़ौरा होंगे और पिपरई के दो केंद्रों के लिए गठित टीम के अलावा थाना प्रभारी पिपरई होंगे।