अशोकनगर । ईसागढ़ थाने के अंतर्गत ग्राम पिपरोदा निवासी 25 वर्षीय आदिवासी युवक भयंकर सिंह पिता रामस्वरूप को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार करा रहे युवक ने बताया कि वह ढ़ाकोनी के समीप एक क्रेशर पर मजदूरी करता है और साइकिल से अपने गांव वापिस ड्यूटी पूरी करके वापिस आ रहा था तभी सामने से आ रहे एक फोर व्हीलर वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क किनारे बने मकान में रहने वालों ने 108 वाहन को फोन किया और मुझे लेकर जिला अस्पताल आ गए। जहां मेरा उपचार हो रहा है।
जीप ने साइकिल में टक्कर मारी, युवक गंभीर घायल