जिले के 41 केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा

अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से आरम्भ हो गई है। जिले में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा को लेकर 41केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 6 हजार 809 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें से 6 हजार 615 परीक्षार्थी शामिल हुए। 193 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं की जांच पड़ताल की गई। जूते-मोजे भी निकलवाए गए। इसके बाद परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले में एक भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया है।


हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा के हिंदी विशिष्ट विषय की यह परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसे लेकर 41 केन्द्रों पर परीक्षा की शुरूआत हुई। सुबह 8ः45 बजे पहले प्रश्नपत्र और बाद में 9 बजे कॉपी वितरित की गई। इन परीक्षाओं को लेकर सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि मंडल द्वारा दिए गए निदेषों का पालन करे। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान परीक्षार्थियों की जांच की गयी। छात्र-छात्राओं को जांच पड़ताल के बाद उनके बैग, मोबाइल, जूते और मोजे भी केंद्र के बाहर रखवाए गए। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का पहरा भी देखा गया। जिले में एक भी नकल प्रकरण इस परीक्षा को लेकर सामने नहीं आया है।


जिले में सर्वाधिक परीक्षार्थियों की संख्या चंदेरी के मॉडल हासे स्कूल पर रही जहां 547 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसी प्रकार सेहराई के हासे स्कूल पर भी 304 में से 301 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि अशोकनगर के कन्या हासे स्कूल में 317 परीक्षार्थियों में से 292 उपस्थित हुए। जिले में सर्वाधिक परीक्षा केन्द्रों के बाद सबसे कम परीक्षार्थी शाढ़ौरा के सिटी पब्लिक स्कूल में 49 रहे। जबकि विवेकानंद हासे स्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 51 रही। सबसे कम शासकीय हासे स्कूल पठारी में 14 में से 13 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि मॉडल हासे स्कूल ईसागढ़ में 25 में से 22 परीक्षार्थी शामिल रहे। इसी प्रकार कचनार के नवीन हासे स्कूल में 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 3 मार्च को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की शुरूआत होगी जो जिले के 43 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन 43 केंद्रों में दो परीक्षा केंद्र ऐसे हैं जहां हासे स्कूल के केंद्र नहीं बनाए गए हैं। वहां हाईस्कूल के केंद्र है जिनमें प्राणपुर व चंदेरी के हाईस्कूल शामिल हैं।


 

हाईस्कूल परीक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों से फर्नीचर मंगाया गया


जिला शिक्षा विभाग के एडीपीसी अनिल खंतवाल ने बताया कि हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा के लिए किसी तरह के फर्नीचर की कमी सामने नहीं आयी, लेकिन हाईस्कूल परीक्षा के लिए दूरस्थ इलाके के कई केंद्र ऐसे हैं जहां फर्नीचर उपलब्ध नहीं है। वहां कुछ कक्षों में परीक्षार्थियों को टाट-पट्टी पर नीचे बैठकर परीक्षा देनी होगी। कई जगह प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ आसपास के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में जहां फर्नीचर उपलब्ध है वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से फर्नीचर परीक्षा केंद्रों पर बुलाया गया है।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image