अशोकनगर। जिले में मारपीट की घटनाओं के कई मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए है। जिले के देहात थाने के अंतर्गत सुनीता अहिरवार उम्र 40 साल निवासी बरखेडा जागीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपित महेश अहिरवार ने उससे मारपीट की। जिले के चंदेरी थाने के अंतर्गत हुकुम सिंह उम्र 25 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कल्लू खटीक ने उससे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। जिले के मुंगावली थाने के अंतर्गत वीरसिंह पिता इमरत सिंह यादव उम्र 50 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि धीरज सिंह, सुमित्राबाई, ओमकार यादव निवासी ग्राम जरखर ने उससे मारपीट की।
जिले में मारपीट के कई मामले दर्ज
• ARUN SINGH CHOUHAN