नईसराय । ब्लॉक के ज्ञानपुर गुरैया गांव में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अशोकनगर जिले के अलावा गुना, शिवपुरी, मुंगावली, सिरोंज, विदिशा, नलखेडा, राजस्थान, झांसी, ललितपुर सहित डेढ दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं । मंगलवार को टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले गए। जिसमें मुंगावली और ज्ञानपुर की टीम के बीच बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। मैच के शुभारंभ में अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के भाई शीतल सिंह, टूर्नामेंट के आयोजक इरशाद खां, हनीफ उद्दीन, हवीव खां ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने उत्कृश्ट खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के आयोजक इरशाद खां ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार नकद और टाफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए अन्य कई पुरूस्कार रखे गए हैं। कबड्डी के मैच देखने बडी संख्या में आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को हुए मैच में फिरोज खान और सफाकत खान ने रैफरी की भूमिका निभाई।
कबड्डी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिखा रहे जौहर
• ARUN SINGH CHOUHAN