कबड्डी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिखा रहे जौहर

नईसराय । ब्लॉक के ज्ञानपुर गुरैया गांव में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अशोकनगर जिले के अलावा गुना, शिवपुरी, मुंगावली, सिरोंज, विदिशा, नलखेडा, राजस्थान, झांसी, ललितपुर सहित डेढ दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं । मंगलवार को टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले गए। जिसमें मुंगावली और ज्ञानपुर की टीम के बीच बेहद शानदार मुकाबला देखने को मिला। मैच के शुभारंभ में अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के भाई शीतल सिंह, टूर्नामेंट के आयोजक इरशाद खां, हनीफ उद्दीन, हवीव खां ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाडियों ने उत्कृश्ट खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के आयोजक इरशाद खां ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 15 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 हजार नकद और टाफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए अन्य कई पुरूस्कार रखे गए हैं। कबड्डी के मैच देखने बडी संख्या में आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को हुए मैच में फिरोज खान और सफाकत खान ने रैफरी की भूमिका निभाई।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image