अशोकनगर । जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर कदवाया में खाद्य एवं औषधी निरीक्षक विष्णुदत्त शर्मा सेम्पल की कार्यवाही करने जैसे ही पहुचे। वैसे ही प्रसाद और मिठाई की दुकान पर सेम्पल लेने के दौरान अनेक दुकानदार जानकारी मिलते ही अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। इस दौरान खाद्य एवं औषधी निरीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा एक दुकान पर जाकर मिठाई का सेम्पल लिया गया है जिसका नाम राजकुमार-अरूण चौधरी जो बीजासन मंदिर के बाहर मिठाई व प्रसाद विक्रय करते है। यहां से मावा की मिठाई और मीठे मूंगफली दाने के प्रसाद का सेम्पल लिया गया है। यहां की शिकायत श्रद्घालुओं द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। जैसे ही सीएम हेल्पलाइन की जानकारी मिली दल मौके पर पहुचा और उक्त दुकानदार के यहां सेम्पल लेने की कार्यवाही की गयी।
कदवाया में माता मंदिर के बाहर लगी दुकानें से लिए मिठाई के सैंपल