अशोकनगर । जिले के देहात थाने के अंतर्गत ग्राम बाबूपुर निवासी एक खेतीहर मजदूर जब खेत में पानी देने के लिए मोटर चलाने गया तभी उसी समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जब खेत का मालिक खेत पर गुना से लौटकर पहुचा तब इस घटना की जानकारी लगी। मृतक को शव परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पूरे मामले की कहानी यह है कि गोविंद सिंह पिता देवीसिंह आदिवासी उम्र 35 वर्ष ग्राम बाबूपुर में अपनी ससुराल में रहकर गांव में ही मजदूरी करता था। वह गांव के कृषक छिंदपाल सिंह के खेत पर नदी किनारे लगी मोटरपम्प को चालू कर पानी देने के लिए खेत पर गया था। उसी दौरान उसे करंट लग गया। ग्रामीणों ने बताया कि छिंदपाल गुना गया हुआ था। जब वह गुना से लौटकर गांव पहुचा तब वह अपने खेत पर गया तो वहां पर बिजली के तार पर मजदूर मृत अवस्था में पडा था जिसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
करंट लगने से मजदूर की मौत