खजुरिया गाव के पास सड़क किनारे पडीं बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचा आरक्षक

मुंगावली । मंगलवार को ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। मां ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए छोड़ दिया। बच्ची को थेले में रखकर खजुरिया गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों फेंक दिया। इस नवजात के लिए पुलिस और डायल 100 के जवान फरिश्ता बन गए। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जैसे ही लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस और डायल 100 महज 15 मिनट में मौके पर पहुचीं। झाड़ियों में बिलख रही इस मासूम बच्ची को गोद में उठाकर पुलिस आरक्षक अचल गुर्जर मुंगावली सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्ची को भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इस नवजात के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने न सिर्फ बच्ची को नए कपड़े पहनाए बल्कि इस मासूम का परी नाम भी रख दिया। सुरक्षा की दृष्टि से इस नवजात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके परिजनों की तलाश की जा रही है जिन्होंने इस दुधमुंही बच्ची को मरने के लिए फेंक दिया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा हिमांशु शर्मा ने बताया कि उक्त बालिका को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है जहां वह स्वस्थ है। उसके पेट की नाल पर शासकीय अस्पताल की क्लिप लगी हुई है जिससे बालिका का जन्म शासकीय अस्पताल में हुआ है लेकिन वह कौनसी अस्पताल में हुआ है इसका पता नहीं है।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image