अशोकनगर। जिले के शाढ़ौरा थाने के अंतर्गत ग्राम विजयपुरा निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाढ़ौरा के थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि एक दिन पहले किशोरी अपने घर से बिना बताए कही चली गयी थी। जिसके बाद किशोरी के पिता की रिपोर्ट पर से अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें किशोरी के पिता द्वारा 4 युवकों पर संदेह व्यक्त किया गया था जिसके बाद विजयपुरा और कुंदौरा के बीच एक पेड पर किशोरी ने खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी किशोरी का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तय हो सकेगा कि किशोरी ने किन कारणों से फांसी लगाई। किशोरी के पिता ने जिन युवकों पर संदेह जताया था उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की