अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाने के अंतर्गत दीपक पिता भीमसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी हरपीत कॉलोनी लुधिायाना पंजाब ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ईसागढ़ के बजरिया मोहल्ला निवासी साबिर पिता मुनीर कुर्रेशी द्वारा स्टार चैनलों को कॉपी कर चला रहा था। जिस पर से पुलिस ने आरोपित के विरूद्घ कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज किया है।
कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज