कोरोना वायरस को लेकर जिले में तैयारियों का जायजा लिया गया

आयुष विभाग ने होमोपैथी दवाओं का वितरण किया


अशोकनगर । कोरोना वायरस को लेकर आए दिन देश में रोगियों को मिलने के बाद पूरे देश में सर्तकता बरती जा रही है जिसके चलते अशोकनगर जिले में कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा भी शासन से मिले निर्देशों पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। जहां जिला अस्पताल में एक वार्ड बनाया गया है जिसमें इस रोग से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं की गयी है। इन व्यवस्थाओं को देखने के लिए जहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल का भ्रमण किया वहीं आयुष विभाग के जिला अधिकारी ने अपने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जिला अस्पताल पहुचकर होमोपैथी की दवाईयां आम लोगों को वितरित की और दवा के बारे में समझाया गया।


 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा जसराम त्रिवेदिया कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में दिए गए निर्देश के बाद क्या तैयारियां की गई है इसकी जायजा लेने के लिए वह पहुचे और उन्होंने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डा हिमांशु शर्मा के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जहां रोगियों को रखने के लिए वार्ड बनाया गया है उस वार्ड को भी देखा गया। इस वार्ड में 5 रोगियों को भर्ती करने के लिए पलंग लगाए गए है। प्रत्येक पलंग के बीच में एक ऑक्सीजन की इलेक्ट्रिक मशीन रखी गयी है। साथ में ही वार्ड में अमला भी तैनात किया गया है। इस दौरान शासकीय अस्पताल के सारे कर्मचारियों को माक्स वितरित किए गए। जिले के दवा स्टोर में उपलब्ध संसाधन और माक्स की उपलब्धता की जानकारी भी जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ली। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा कम्पनियों से माक्स की मांग की गई थी परन्तु माक्स की कमी होने के कारण और माक्स अन्य स्थानों से भी मंगाए जायेंगे। सबसे ज्यादा निगरानी उन लोगों पर की जा रही है जो विदेश भ्रमण पर गए थे। चंदेरी में आने वाले पर्यटकों पर भी हम ध्यान दे रहें है। आयुष विभाग के जिलाधिकारी अपने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ होम्योपैथी की दवाईयां लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां जिला अस्पताल में पहुचने वाले रोगियों के परिजनों को रोग के बारे में सावधानी बरतने और उससे बचाव के उपाय समझाये। साथ में उन्हें होम्योपैथी की दर्वाइयां भी उपलब्ध कराई। उन्हें सेवन करने की विधि भी बताई।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image