अशोकनगर। सिटी कोतवाली के अंतर्गत मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज किए गए है। नरेश पिता राजेश श्रीवास्तव, पूजा डेयरी के पास बोहरे कॉलोनी अशोकनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजकुमार राजपूत ने उससे मारपीट की व अश्लील गालियां दी। इसी प्रकार कोतवाली के ही अंतर्गत गौरव पिता कृष्णगोपाल शर्मा निवासी पुराना बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भानू भार्गव एवं भूरा रघुवंशी ने उसे अपने साथ चलने को कहा। साथ न चलने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली क्षेत्र में मारपीट पर मामला दर्ज
• ARUN SINGH CHOUHAN