कुरवाद में बनी विस्फोटक गोदाम को हटाने की जनपद अध्यक्ष ने मांग की

अशोकनगर । अशोकनगर जनपद की अध्यक्ष चंदाबाई यादव ने कलेक्टर अशोकनगर को एक लिखित पत्र भेजकर मांग की है कि महाकाल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से एक गोदाम है जो शासकीय नम्बर में बनी है। गोदाम की स्वीकृति निजी खाता नम्बर में है। इस गोदाम की क्षमता 4.2 टन है। गोदाम जर्जर हालत में है जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। कभी भी हवा, आंधी, तूफान से क्षतिग्रस्त हो सकती है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो करीब आधा दर्जन ग्राम इसकी चपेट में आ सकते है। जिसमें चिरोला, ककरूआ राय, खैजराई, अखाईकृष्ण, तोकली, भैंसरवास आदि ग्रामों में नुकसान हो सकता है। पूर्व में आसपास के लोग कई बार पंचनामा बनाकर आवेदन भी दे चुके है। उक्त गोदाम का शासकीय नम्बर से अतिक्रमण हटाया जाये तथा विस्फोटक गोदाम का लायसेंस निरस्त करने की मांग की गयी है।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image