अशोकनगर । अशोकनगर जनपद की अध्यक्ष चंदाबाई यादव ने कलेक्टर अशोकनगर को एक लिखित पत्र भेजकर मांग की है कि महाकाल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से एक गोदाम है जो शासकीय नम्बर में बनी है। गोदाम की स्वीकृति निजी खाता नम्बर में है। इस गोदाम की क्षमता 4.2 टन है। गोदाम जर्जर हालत में है जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है। कभी भी हवा, आंधी, तूफान से क्षतिग्रस्त हो सकती है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो करीब आधा दर्जन ग्राम इसकी चपेट में आ सकते है। जिसमें चिरोला, ककरूआ राय, खैजराई, अखाईकृष्ण, तोकली, भैंसरवास आदि ग्रामों में नुकसान हो सकता है। पूर्व में आसपास के लोग कई बार पंचनामा बनाकर आवेदन भी दे चुके है। उक्त गोदाम का शासकीय नम्बर से अतिक्रमण हटाया जाये तथा विस्फोटक गोदाम का लायसेंस निरस्त करने की मांग की गयी है।
कुरवाद में बनी विस्फोटक गोदाम को हटाने की जनपद अध्यक्ष ने मांग की