अशोकनगर । गुरूवार को स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार गृह में लैगिंग अपराधों को प्रकरणों में अपराधिक न्याय प्रणाली में पुलिस की भूमिका विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें न्यायालय अशोकनगर की एडीजे प्रिया शर्मा और एसपी रघुवंश भदौरिया की उपस्थिति में सेमीनार का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन संशोधन अधिनियम व विवेचना में होने वाली सामान्य त्रुटी के संबंध में अवगत कराया गया। डीपीओ आरएल छापरिया द्वारा मेडीकल संबंधित डीएनए सेम्पलिंग, एसएएफ किट की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आरसी अहिरवार द्वारा जेजे एक्ट के द्वारा अवगत कराया गया। वीडियोग्राफी के दौरान रखने वाली सावधानियां, कथन लेखन के संबंध में जानकारी दी गई। एडीपीओ सुदीप शर्मा द्वारा केस लॉ एवं सम्पूर्ण प्रशिक्षण पर परिचर्चा एवं फीडबैक के संबंध में उपनिरीक्षक संजय राय द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।
लैंगिक अपराधों के प्रकरणों में अपराधिक न्याय प्रणाली में पुलिस की भूमिका विषय पर सेमीनार आयोजित किया गया
• ARUN SINGH CHOUHAN