अशोकनगर। नईसराय थाने के अंतर्गत ग्राम कडेसरा निवासी रमेश पिता पूरन अहिरवार उम्र 36 वर्ष, कसूमलबाई पति पूरन उम्र 60 वर्ष को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार करा रही घायल महिला के परिवारजनों ने बताया कि हमारे परिवार के जेठ उधम सिंह व उनके पुत्र राहुल, अतुल एवं सुशीलाबाई ने हम पर फर्सा एवं लाठियों से हमला कर दिया। घायल के साथ आयी बिरसाबाई ने बताया कि मेरे साथ गाली-गलोंच हो रही थी। जब मेरे बीच-बचाव में यह लोग आये तो उन्होंने हमला कर दिया। इससे पहले भी शराब पीकर आये दिन गाली-गलोंच करते है।
मां-बेटे पर जानलेवा हमला