अशोकनगर। जिले में मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज किए गए हैं। जिले के पिपरई थाने के अंतर्गत मूडरा भादरा निवासी राजपाल पिता नंदलाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बलवीर, राजाराम और भगवत सिंह यादव ने उससे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। सिटी कोतवाली के अंतर्गत भरतसिंह पिता भीमसिंह यादव उम्र 33 साल निवासी त्रिलोकपुरी कॉलोनी अशोकनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोनू आदिवासी, पिंटू दांगी व एक अन्य व्यक्ति ने उससे माचिस मांगी, न देने पर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। जिले के ईसागढ़ थाने के अंतर्गत कबूलाबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राजकुमारी बाई, प्रकाश व देवेन्द्र ने उससे मारपीट की।
मारपीट की घटनाओं के कई मामले दर्ज
• ARUN SINGH CHOUHAN