मधुमक्खियों से बचने कुंए में कूदे पिता-पुत्र और नाती, पिता की मौत, पुत्र और नाती गंभीर घायल

अशोकनगर । जिले के देहात थाने के अंतर्गत दोपहर 11 बजे मधुमक्खियों ने गांव के लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिए 65 वर्षीय वृद्घ कुए में कूद गया। इधर मधुमक्खियों से बचने वह प्रयास कर रहा था, लेकिन उसके भाग्य में मौत लिखी थी। कुंए में कूदने के बाद जब उसका पुत्र उसे बचाने के लिए कुंए में कूदा तो पुत्र तो बच गया, लेकिन पिता की मौत हो गई। मधुमक्खियों के इस हमले में पुत्र भी घायल हो गया है और उसके नाती को भी मधुमक्खियों के हमले के बाद घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है।


65 वर्षीय कल्याण पिता फतेह सिंह यादव हर रोज की तरह गांव के मंदिर के पास बने कुंए पर स्नान करने के बाद मंदिर के दर्शन करता था। वह नहाने के बाद जब मंदिर जाने की तैयारी कर रहा था तभी मंदिर के पास लगे पीपल के प़ेड पर मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था। इस छत्ते से अंजान बना कल्याणसिंह का ध्यान मंदिर की ओर था, लेकिन उसे क्या पता था कि जिस तरफ वह जा रहा है उसके पीछे मधुमक्खियां आ रही हैं। आगे वह कुछ सोच पाता उसके पहले ही मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक के बाद उसे अपनी जान पर बन आई। आखिर उसे कुछ नहीं सूझा और उसने स्वयं को बचाने के लिए मंदिर के पास में बने कुंए में छलांग लगा दी। जैसे ही उसके पुत्र राजू और नाती रवि को जानकारी मिली कि कल्याणसिंह के साथ उक्त घटना हो गई है। जिसके बाद वह भी मधुमक्खियों की परवाह किए बिना कुंए की ओर दौड़ पड़े। उन पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, लेकिन मधुमक्खियों से ज्यादा चिंता पुत्र को अपने पिता की थी। पुत्र भी अपने पिता को बचाने के लिए कुंए में कूद गया। कल्याणसिंह की मौत कुंए में गिरने पर पानी में डूबने से हो गई।


 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद गांव के लोग भी जमा हो गए। जिन पर भी मधुमक्खियों का हमला होता रहा, लेकिन कुए के अंदर पिता-पुत्र के होने के बाद गांव के लोगों ने हिम्मत जुटाई। जब कुंए से पुत्र के साथ अन्य गांव के लोगों ने कल्याणसिंह को कुए से बाहर निकाला तब तक कल्याणसिंह की मौत हो चुकी थी। इस दौरान घटना की जानकारी से डायल 100 पुलिस को अवगत कराया गया। डायल 100 के साथ देहात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक कल्याणसिंह के शव को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। इस घटना में तीन लोगों को मधुमक्खियों के हमले के बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है जिनमें पुत्र व नाती के साथ ग्रामीण बालकिशन पिता तोफान सिंह आदिवासी उम्र 50 वर्ष शामिल है। ज्ञात हो कि अशोकनगर जिले में लगातार मधुमक्खियों के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले एक महिने में एक दर्जन से अधिक लोग जिला अस्पताल में उपचार के लिए आ चुके हैं।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image