नगर में निकली विशाल शोभायात्रा

शाढौरा । स्थानीय पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अष्टान्हिका पर्व में समाज द्वारा आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आज रविवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। यह शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार, महावीर मार्ग, कृष्णा चौराहा, कटरा बाजार, बस स्टैंड व अस्पताल तिराहे से होते हुए वापस मंदिर पहुंची।


कलश यात्रा में सभी सौभाग्यवती महिलाएं पीत वस्त्रों में सिर पर मंगल कलश धारण करते हुए चल रहीं थी। पुरुष वर्ग धोती दुपट्टे में सिद्ध भगवंतों का जय जयकार करते हुए चल रहे थे ।हाथों में जैन ध्वज लिए हुए अकलंक पाठशाला के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं एवं सर्वोदय विद्याधर मंडल का दिव्यधोष यात्रा का आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर पर शोभायात्रा पहुंचने पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ। ध्वजारोहण करने का सौभाग्य विधान में धव्य सामग्री प्रदाता कमलेश हलवाई परिवार को मिला। तत्पश्चात मंडल शुद्धि , कलश स्थापना, दीप प्रज्वलन व पात्र शुद्धि आदि क्रियाएं विधानाचार्य मनोज जैन चौबे एवं पं. राजकुमार शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गईं।


मुनिश्री का मिला आशीष


इस अनुष्ठान के लिए आशीर्वाद एवं मुनि संघों के शाढौरा पधारने का निवेदन लेकर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष डॉ भरत जैन एवं मंत्री प्रमोद जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को गंज बासौदा में मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गुलाबगंज में मुनि श्री प्रसाद सागर महाराज एवं शाढौरा नगर गौरव निकलंक सागर महाराज को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।प्रतिनिधि मंडल ने कुरवाई में विराजमान मुनि श्री अभय सागर जी के चरणों में उपस्थित होकर श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। सभी मुनिराजों ने नगर में होने वाले इस मंगल कार्य के लिए बहुत-बहुत आशीष देते हुए कार्यक्रम के सफल होने की कामना की। प्रतिनिधि मंडल में सुनील मोदी, मनोज जैन चौबे ,संदीप हलवाई ,आशा हलवाई , कल्पना मोदी, श्रीमती रेखा मोदी एवं सरला सिंघई आदि शामिल रहे।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image