पत्नी बोली-घंटों सहेली से बात करता है, पति बोला-दोस्त के नाते बात करता हूं
छिंदवाड़ा । परिवार परामर्श केंद्र में आए मामले में एक विवाहिता ने कहा कि उसका पति मनचला है। जो आए दिन उसकी सहेली से घंटों तक बातचीत करता है। ये बात उसे अच्छी नहीं लगती है। बार-बार समझाने के बाद भी पति नहीं मान रहा है, जिसे समझाया जाए। इस मामले को केंद्र में विचाराधीन रखा गया।
परामर्श केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने आवेदन दिया कि उसने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया है। प्रेम विवाह में जिस सहेली से शादी में मदद की अब वहीं उसका घर बिगाड़ रही है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति मनचला है जो आए दिन उसकी सहेली से घंटों तक मोबाइल पर बातचीत करता है। उसे यह अच्छा नहीं लगता है। बार-बार पति को बात करने से मना किया गया, लेकिन पति सुनता नहीं है। इस मामले में पति ने कहा कि पत्नी को उस पर भरोसा नहीं है। वह तो एक दोस्त के नाते उससे बातचीत करता है, लेकिन पत्नी हमेशा ही गलत समझती है और उसे गुस्सा आ जाता है तो वह उसके सामने ही बातचीत करता है। दोनों पक्षों के बीच चली बातचीत के बाद मामले को विचाराधीन रखा गया।