परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी ने की शिकायत-मनचला है पति, समझाने पर भी नहीं मानता

पत्नी बोली-घंटों सहेली से बात करता है, पति बोला-दोस्त के नाते बात करता हूं


छिंदवाड़ा । परिवार परामर्श केंद्र में आए मामले में एक विवाहिता ने कहा कि उसका पति मनचला है। जो आए दिन उसकी सहेली से घंटों तक बातचीत करता है। ये बात उसे अच्छी नहीं लगती है। बार-बार समझाने के बाद भी पति नहीं मान रहा है, जिसे समझाया जाए। इस मामले को केंद्र में विचाराधीन रखा गया।


 


परामर्श केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने आवेदन दिया कि उसने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया है। प्रेम विवाह में जिस सहेली से शादी में मदद की अब वहीं उसका घर बिगाड़ रही है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका पति मनचला है जो आए दिन उसकी सहेली से घंटों तक मोबाइल पर बातचीत करता है। उसे यह अच्छा नहीं लगता है। बार-बार पति को बात करने से मना किया गया, लेकिन पति सुनता नहीं है। इस मामले में पति ने कहा कि पत्नी को उस पर भरोसा नहीं है। वह तो एक दोस्त के नाते उससे बातचीत करता है, लेकिन पत्नी हमेशा ही गलत समझती है और उसे गुस्सा आ जाता है तो वह उसके सामने ही बातचीत करता है। दोनों पक्षों के बीच चली बातचीत के बाद मामले को विचाराधीन रखा गया।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image