गुना। शहर के महावीरपुरा स्थित चंदेल मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने खुदकशी कर ली। इसका शव सोमवार को सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। युवक रविवार रात को ही अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस घर लौटा था। खुदकशी के कारणों का खुलाशा नहीं हो सका है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चंदेल मोहल्ला निवासी अनिल पुत्र भगवानलाल चंदेल उम्र 25 वर्ष शहर में वाहन धुलाई सेंटर पर काम करता था। यह नशा करने का भी आदी था। बताया जाता है कि अनिल अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए उसके मायके इंदौर गया था। यह रविवार रात को इंदौर से वापस घर आया। इसके बाद अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह काफी देर तक अनिल कमरे से बाहर नहीं आया, तो मां ने अंदर जाकर देखा। यहां फंदे पर अनिल का शव टंगा हुआ था। इसने दुपट्टे से फांसी लगाई। परिजन ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।