अशोकनगर । शहर से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में मध्य प्रदेश के कई जिलों के छात्र रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। यह सभी छात्र आज अपनी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि छात्रावास के सामने स्थित राजश्री पैलेस गार्डन में आए दिन शादियां होती हैं और गार्डन से निकलने वाले गंदे पानी सडा हुआ भोज्य पदार्थ आदि छात्रावास के सामने इकट्ठा होते हैं जिससे बहुत ज्यादा दुगर्ध फैल रही है और बीमारियां फैलने की आशंका है। एक और परेशानी इंगित करते हुए छात्रों ने बताया कि छात्रावास में एक वाटर कूलर है जबकि लगभग 70 छात्र यहां पर रह रहे हैं पिछली गर्मियों में भी शुद्ध पेयजल की समस्या आई थी और इस साल भी जाहिर सी बात है समस्या आएगी इसीलिए छात्रावास के प्रथम तल पर एक और वाटर कूलर लगाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इन दोनों मांगों को लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जिसमें छात्रावास के समस्त छात्र उपस्थित रहे।