अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाने के अंतर्गत ग्राम मामोन निवासी दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जो आपस में पिता-पुत्र है जिनमें नत्थू पिता पूरन आदिवासी उम्र 50 वर्ष व उसका पुत्र अरविंद उम्र 25 वर्ष का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। उपचार के दौरान नत्थू ने बताया कि मेरे अपने खेत में जिसमें मैने चना और गेहूं बोए हुए है उसमें आवारा मवेशी घुस गए थे जिन्हें मैने भगा दिया था। इसके बाद मेरा भाई प्रेमा एवं मोहनलाल आदिवासी एवं उनके पुत्र राजू, बिंदरा, सेंधपाल, धर्मेन्द्र, चंद्रभान, राजेश, लूमा, प्रेमा आदि लाठी डंडे लेकर आ गए और मुझे घेर लिया। जब मेरा पुत्र मुझे बचाने आया तो उसे भी घेरकर लाठियों से हमला कर दिया। मुझे मेरे भाईयों से दो लाख रूपये लेना है। मेरे पिता की जमीन में मेरा 4 बीघा हिस्सा था उस पर वह कब्जा किए है। मेरी पहले से 15 बीघा जमीन है जिस कारण वह मेरी 4 बीघा जमीन हथियाना चाहते है। इसी को लेकर उन्होंने मुझसे मारपीट की।
पिता-पुत्र को घायल अवस्था में भर्ती कराया