पुलिस ने रेत का परिवहन करते पकड़ा था
छिंदवाड़ा । परासिया थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल के पास न्यूटन से एक ट्रैक्टर रेत का परिवहन कर रहा था। रेत परिवहन के चलते पुलिस ने ट्रैक्टर रोका और पूछताछ की तो आरोपितों के पास रेत से संबंधित कोई दस्तावेज नही मिलें। जिस आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रेत चोरी का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।
परासिया पुलिस के अनुसार बीती रात क्षेत्र में पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने पाया कि न्यूटन में शासकी स्कूल के पास एक ट्रैक्टर रेत लेकर आ रहा है। ेजिसे पुलिस ने रोका और पाया कि ट्रैक्टर में रेत भरी है पुलिस ने जब रेत से संबंधित रायल्टी मांगी तो आरोपित श्याम उर्फ राजा पिता भीमप्रसाद बरमैया ओर योगेश उर्फ छोटू प्रजापति द्वारा रायल्टी पेश नही की गई। जिसके चलते पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया और दोनों आरोपितों के खिलाफ रेत चोरी सहित खनिज विभाग की धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।