रेत चोरी के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने रेत का परिवहन करते पकड़ा था


छिंदवाड़ा । परासिया थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल के पास न्यूटन से एक ट्रैक्टर रेत का परिवहन कर रहा था। रेत परिवहन के चलते पुलिस ने ट्रैक्टर रोका और पूछताछ की तो आरोपितों के पास रेत से संबंधित कोई दस्तावेज नही मिलें। जिस आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रेत चोरी का अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।


परासिया पुलिस के अनुसार बीती रात क्षेत्र में पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने पाया कि न्यूटन में शासकी स्कूल के पास एक ट्रैक्टर रेत लेकर आ रहा है। ेजिसे पुलिस ने रोका और पाया कि ट्रैक्टर में रेत भरी है पुलिस ने जब रेत से संबंधित रायल्टी मांगी तो आरोपित श्याम उर्फ राजा पिता भीमप्रसाद बरमैया ओर योगेश उर्फ छोटू प्रजापति द्वारा रायल्टी पेश नही की गई। जिसके चलते पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया और दोनों आरोपितों के खिलाफ रेत चोरी सहित खनिज विभाग की धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image