रोहनाखैरी में दीवार गिरी, युवकी की दबने से मौत

छिंदवाड़ा । चौरई थाना क्षेत्र के रोहनाखैरी निवासी एक युवक गुरुवार की दोपहर में दीवार के पास रखा सामान निकाल रहा था कि तभी दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से युवक को गंभीर चोट आई। जिसे तत्काल ही जिला अस्पताल ही नाजुक स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया।


चौरई पुलिस के अनुसार रोहनाखैरी निवासी दनेश पिता बिसनलाल खडिया के परिजनों ने बताया कि गांव में पानी के लिए पाइप लाइन डली है, जो जगह-जगह से फूटी है। जिस कारण पानी सीपेज होता है। इस कारण गांव में अधिकांश मकान की दीवार पानी के कारण कमजोर हो गई। इस बीच गुरुवार की दोपहर में करीब 12 बजे जब दनेश अपने घर के सामने की दीवार के पास से कुछ सामान उठा रहा था कि तभी अचानक ही एक दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने के कारण दीवार के मलबे में दनेश दब गया। इस बीच मौके से पर खड़े लोगों ने जोर से चिल्लाए और लोगों से मदद मांगे। जिसके बाद गांव के लोगों ने आकर मलबे से दनेश को दीवार के मलबे से बाहर निकाले और तत्काल ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर करीब 1.45 बजे जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा जांच किए जाने के बाद दनेश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image