अशोकनगर। आगामी 8 मार्च को साहू समाज अशोकनगर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक दोपहर 1 बजे से साहू समाज धर्मशाला नक्षत्र गार्डन के सामने विदिशा रोड नया बाईपास अशोक नगर में रखी गई है। बैठक में धर्मशाला हेतु प्राप्त हुई राशि का हिसाब दिया जाएगा। साथ ही मां कर्मा देवी महोत्सव मनाने एवं तिथि निर्धारित करने पर विचार विमर्श भी किया जायेगा। अध्यक्ष हरिराम साहू ने बताया कि इस बार जिले में साहू समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने की कार्ययोजना है इस पर भी बैठक में समाज बंधुओं से विचार विमर्श किया जाएगा। अतः समस्त अशोकनगर जिले के सजातीय बंधुओं से विनम्र अनुरोध कि बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपना विचार व्यक्त करें। मीडिया प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि आगामी 5 अप्रैल को ओंकारेश्वर में एक युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए युवक-युवतियां पदाधिकारियों के यहां आवेदन जमा करा सकते है।
साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक 8 को