अशोकनगर । जिले के सेहराई थाने के अंतर्गत ग्राम गढला में दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने मारपीट के मामले दर्ज किए गए हैं। एक पक्ष की ओर से बलिराम लोधी उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कल्याणसिंह, छतरसिंह, कपूर, नथनसिंह ने उनसे मारपीट की। कुल्हाड़ी व लाठी से हमला किया। बीच-बचाव के लिए लोग आये तो उनसे भी मारपीट की गई। उधर दूसरी ओर कल्याण लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुमान और बलिराम लोधी ने उनसे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।
सेहराई थाना क्षेत्र में मारपीट के दो मामले दर्ज
• ARUN SINGH CHOUHAN