आरोपित के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
छिंदवाड़ा । नवेगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर आरोपित अपने साथ भगा ले गया था। आरोपित ने जोर जबरदस्ती करके हुए नाबालिग के साथ दुष्कृत्य किया। नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग ने थाने पहुंचकर शिकायत में बताया कि बैतूल जिले के बोरदेही निवासी आरोपित रवि पिता झनकलाल यादव (19) ने उसे कुछ दिन पहले शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया था। अपने साथ ले जाने के बाद आरोपित रवि यादव ने उसके साथ जोर जबर्दस्ती करते हुए दुष्कृत्य किया। दुष्कृत्य का शिकार हुई नाबालिग से जब आरोपित ने शादी से इंकार किया तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित रवि यादव के खिलाफ दुष्कृत्य, अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया और जांच शुरू कर दी।