शाढौरा । होली, रंगपंचमी त्यौहारों को लेकर शाढौरा थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें तहसीलदार कमल मंडेलिया , नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव, नगरपरिषद सीएमओ पवन अवस्थी , थाना प्रभारी सुरेश नागर के साथ गणमान्य नागरिकों ने बैठक में भाग लिया। नागरिकजनों दारा सुझाब दिए गए जिनमे होलिका दहन जो कि शाढौरा में लगभग चार जगह होता है सदर बाजार के पीछे स्थित मैदान में , पंडा मोहल्ला, कुंड मोहल्ला , कन्या शाला के पास यहाँ सफाई एवं विधुत व्यवस्था के निर्देश तहसीलदार कमल मंडेलिया द्वारा सम्बंधित को दिए गए। जनमानस की आस्था का केंध सिद्ध स्थान सिद्ध बाबा पर पर होली की भाई दोज पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर पानी का टैंकर ओर अन्य व्यवस्थाओं के इंतजाम की चर्चा की गई एवं थाना प्रभारी सुरेश नागर ने नागरिकजनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए जनसाधारण से अपील की है कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखे स्नेह , प्रेम, सदभाव से तीज त्यौहार मनाए।
शाढौरा थाना में हुई शांति समिति की बैठक