बीनागंज। शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को आयोजित किया गया। जिसमें आए मुख्य अतिथि सुधीर कुशवाह तहसीलदार चांचौड़ा, विशिष्ट अतिथि डीएस कुशवाह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, शोना खान आजीविका मिशन रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आरसी घावरी, सह प्रभारी धर्मवीर जाटव एवं हरीश शर्मा रहे। इस मौके पर श्री कुशवाह ने छात्रों को शिविर के महत्व के बारे मे बताते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों द्वारा हमारा व्यक्तित्व विकास होता है, जो हमें सामाजिक कार्य करने करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने ग्रामीणों को कृषि संबंधित योजनाओं के बारे जानकारी दी। इसके बाद शोना खान ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित आजीविका मिशन के बारे में बताया। इसके बाद तहसीलदार श्री कुशवाह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर निस्वार्थ भाव से अपने अंदर सेवा की भावना जागृत करता है। हमारे अंदर सामुदायिक सहभागिता से समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी प्रो. घावरी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के एक सप्ताह चले। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने आसपास के गांव में साफ सफाई की और कई नारे भी लगाए। समापन के अवसर पर स्वयंसेवकों एवं प्रतिभाशाली ग्रामीणों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन कृतिका व्यास ने किया एवं आभार अनवर गौरी ने व्यक्त किया
'शिविरों से होता है हमारा व्यक्तित्व विकास'