अशोकनगर । नवदुनिया की ओर से आरम्भ किए गए आओ जलाएं कंडे की होली अभियान के अंतर्गत नईसराय कस्बे के जीवाजी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भी सामूहिक रूप से शपथ ली है कि वह इस बार भी कंडे की ही होली जलाएंगीं। अपने कस्बे और गांव में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगी कि वह भी कंडों की होली जलाएं। यह हमारे त्यौहारों के लिए एक सीख देता है। त्यौहार मनाएं लेकिन पर्यावरण को भी बचाने की दिशा में अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। नवदुनिया की पहल को वह जन-जन की पहल बनाने के लिए सभी को प्रेरित करेंगे।
स्कूली बच्चों ने ली शपथ, कंडों की होली जलाएंगे, दूसरों को भी करेंगे प्रेरित