सोमवार से खसरा खतौनी की प्रतिलिपि कियोस्क सेंटर से मिलने की शुरूआत हुई

अशोकनगर । अभी तक खसरा-खतौनी और नक्शे की नकल निकलवाने के लिए लोक सेवा केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन सोमवार से एमपी ऑनलाइन से जुडे सभी कियोस्क सेंटरों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पूरे मप्र में सोमवार से सभी कियोस्क सेंटरों पर यह नकल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसी भी कियोस्क सेंटर से कोई भी ग्रामीण अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि निकलवा सकता है। इस प्रतिलिपि के रूप में उसे प्रथम पेज के रूप में 30 रुपये और इसके बाद अन्य पेजों पर 15 रुपये के रूप में राशि प्रदान करनी होगी। जो भी नकल की प्रतिलिपि प्राप्त होगी उसमें किसी भी प्रकार की सीट व टिकिट लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां डिजीटल कमिश्नर के साइन होकर प्रतिलिपि प्राप्त होगी। लोक सेवा केंद्र से इस तरह की प्रतिलिपि मिलने पर वहां अलग से सील लगाकर दी जाती थी। अशोकनगर जिले के 225 कियोस्क सेंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें चालू वर्ष 2019-20 के खसरा खतौनी और नक्शे के कागज ही उपलब्ध होंगे।


Popular posts
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किसानों को सता रही चिंता- कर्ज माफ होगा या नहीं
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बागी विधायक आना चाहें तो कर्नाटक-एमपी के डीजीपी उन्हें सुरक्षा दें
एक दिन में 29 संक्रमितों ने दम तोड़ा; महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 110 हुई, मध्य प्रदेश में अब तक 37 ने जान गंवाई
Image
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image