अशोकनगर । अभी तक खसरा-खतौनी और नक्शे की नकल निकलवाने के लिए लोक सेवा केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन सोमवार से एमपी ऑनलाइन से जुडे सभी कियोस्क सेंटरों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पूरे मप्र में सोमवार से सभी कियोस्क सेंटरों पर यह नकल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसी भी कियोस्क सेंटर से कोई भी ग्रामीण अपने दस्तावेजों की प्रतिलिपि निकलवा सकता है। इस प्रतिलिपि के रूप में उसे प्रथम पेज के रूप में 30 रुपये और इसके बाद अन्य पेजों पर 15 रुपये के रूप में राशि प्रदान करनी होगी। जो भी नकल की प्रतिलिपि प्राप्त होगी उसमें किसी भी प्रकार की सीट व टिकिट लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां डिजीटल कमिश्नर के साइन होकर प्रतिलिपि प्राप्त होगी। लोक सेवा केंद्र से इस तरह की प्रतिलिपि मिलने पर वहां अलग से सील लगाकर दी जाती थी। अशोकनगर जिले के 225 कियोस्क सेंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें चालू वर्ष 2019-20 के खसरा खतौनी और नक्शे के कागज ही उपलब्ध होंगे।
सोमवार से खसरा खतौनी की प्रतिलिपि कियोस्क सेंटर से मिलने की शुरूआत हुई