पिपरई । पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देश पर चलाए जा रहे फरार वारंटी को पकड़ने के अभियान के तहत बुधवार को पिपरई पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार देसाई खेड़ा गांव निवासी रक्कू उर्फ राकेश एक मामले में फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पिपरई थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने टीम बनाकर उसके गांव देसाईखेड़ा भेजी, जहां से उसे टीम ने पकड़ लिया। इस कार्रवाई में एएसआई छगन सिंह, आरक्षक भगवत और आरक्षक राकेश शामिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
स्थायी वारंटी को पिपरई पुलिस ने गिरफ्तार किया