तीन मार्गों से करीला पहुंच सकेंगे श्रद्धालु, 35 ड्रॉप गेट बनेंगे, तीन किमी दूर होगी पर्किंग

अशोकनगर । जिले में रंगपंचमी को आयोजित होने वाले मेले को लेकर ग्वालियर संभाग के आयुक्त एमबी ओझा ओर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ने करीला में बैठक आयोजित की। इस दौरान बैठक में अशोकनगर के कलेक्टर और एसपी के साथ विदिशा के कलेक्टर और एसपी ने भी संयुक्त रूप से आयोजित की गई इस बैठक में भाग लिया और अशोकनगर जिले की सरहद से लगे इस मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मेले में पहुंचने के लिए तीन मार्ग बनाए जाएंगे। इनमें से एक वीआईपी के लिए आरक्षित रहेगा। मार्गों पर 35 ड्रॉप गेट लगेंगे। इसके साथ ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था मंदिर से करीब तीन किमी दूर रहेगी।


 

बैठक में आयुक्त के अलावा पुलिस विभाग के एडीजी राजाबाबू सिंह, अशोकनगर कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, विदिशा कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह, अशोकनगर पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया और विदिशा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के साथ जिलेभर के अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया। इस दौरान आयुक्त ने कहाकि करीला में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाये। स्वच्छता के साथ-साथ पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएं। करीला पहुंचने वाले मार्गों को व्यवस्थित किया जाये। बामोरी शाला मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाये तथा परिसर क्षेत्र में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाये और इमरजेंसी में जनरेटर चालू रखे जाये।


 

छह सेक्टरों बांटा मेला, 1351 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनातः


एडीजी राजाबाबू सिंह ने कहाकि मेले को 6 सेक्टरों में विभाजित कर चौकियां स्थापित की गयी है जिससे पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। करीला मेला पहुंचने वाले विभिन्न मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके। ओवरलोडिंग वाहनों की सतत निगरानी कर उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 1351 सुरक्षा कर्मियों की मांग की गई है। मेले में सीसीटीवी कैमरे तथा वॉच टावर के माध्यम से निगरानी की जाएगी।


मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह नियम तय किए गए


1. करीलाधाम पहुंचने के लिए 3 मार्ग तय किए गए।


2. बंगला चौराहे से बामोरी होते हुए करीला, बेलई से करीला और व्हीआईपी मार्ग मोला डैम से रहेगा।


3. मेले में तीन-चार किलोमीटर दूर वाहनों की पाकिर्ग व्यवस्था रहेगी।


4. मेले में 230 टैंकर पानी व्यवस्था के लिए रहेंगे। मेले में लाइट एवं जनरेटर की समुचित व्यवस्था की गई है।


5. यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 35 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।


6. मेले परिसर में निगरानी के लिए 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 2 प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे।


7. मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो एलईडी मंदिर के बाहर लगाई जाएंगी। एलईडी के माध्यम से भी श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं।


8. स्वास्थ्य सेवा हेतु डॉक्टर सहित कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पर्याप्त आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेगी।


9. मेले में 10 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी।


10. मेला परिसर में अनाउंसमेंट करने के लिए लाउडस्पीकर एवं खोया-पाया केंद्र बनाया जाएगा।


11. मंदिर के अंदर इस वर्ष भी नारियल, अगरबत्ती, झंडा प्रतिबंधित रहेगा।


मेला परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने अमले के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। पूरे परिसर की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के द्वारा की जाएगी। आयुक्त एमबी ओझा की अध्यक्षता में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।


डॉ.मंजू शर्मा, कलेक्टर।


सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन को सुचारू बनाने के लिए व्यवस्था कराई है। रात्रि में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक व मृदुल होगा, इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है।


रघुवंश भदौरिया, एसपी।


Popular posts
अमन का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image
महाराष्ट्र / अकोला में तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्य ने गला काटकर आत्महत्या की, एक दिन पहले हुई थी कोरोना की पुष्टि
Image
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के 50 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए, एस्मा लगने के कारण 25 के इस्तीफे नामंजूर
शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच दूसरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन बाकी, अब अप्रैल में निरीक्षण
जांच एजेंसियों से बचने खंडाला में छिपे थे वाधवान ब्रदर्स, परिवार के 21 लोगों के साथ पकड़े गए; इनकी मदद करने वाले आईपीएस अफसर छुट्टी पर भेजे गए
Image