नईसराय और शाढ़ौरा के बीच हादसा, दोनों घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया
अशोकनगर । जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर शाढ़ौरा-नईसराय सड़क मार्ग पर गुरूवार को सुबह 10 बजे शाढ़ौरा की ओर से नईसराय जा रही एक बाइक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीन में से एक की मौत हो गयी। जबकि दो युवकों को जिला अस्पताल अशोकनगर में गंभीर चोट आने के कारण उपचार के लिए लाया गया है। घटना को लेकर लोगों ने मौके पर हंगामा किया और ट्रैक्टर को घेर लिया। जिसके बाद शाढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुची और ट्रैक्टर का मौके पर पंचनामा बनाकर शाढ़ौरा पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।
घटना की कहानी यह है कि शाढ़ौरा निवासी पहलवान, शिवराम और महेश बाइक से नईसराय जा रहे थे। पहलवान और शिवराम पाल आपस में सगे भाई है जबकि महेश पिता लक्ष्मण सिंह पाल उम्र 40 वर्ष चचेरा भाई है। बाइक को शिवराम पिता हरनाम सिंह पाल उम्र 40 वर्ष चला रहा था। यह तीनों बाइक सवार नईसराय के समीप टकनेरा गांव में पहलवान के पुत्र राजपाल को लड़की देखने के लिए जा रहे थे तभी सुबह 10 बजे के समीप ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पहलवान पाल उम्र 42 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। जबकि शिवराम और महेश पाल को गंभीर हालत में पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढ़ौरा लाया गया। जहां से जिला अस्पताल अशोकनगर लाया गया।
घटना के बारे में शाढ़ौरा थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि यह खैजराताश के निवासी है और शाढ़ौरा में ही उनकी दुकान है। यह घटना चक्क चिरोली के पास हुई। तब बिना नम्बर के एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया था। वहां भीड़ के एकत्रित होने के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया। बाद में जब मृतक के शव को शाढ़ौरा अस्पताल लाया गया उस दौरान पीड़ितों के परिजनों के आक्रोश का सामना भी पुलिस को करना पड़ा। परिजन मांग कर रहे थे कि आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार किया जाये।